इंदौर जैसा ही मामला हरदा जिले मे पति को जान से मारने की धमकी

हरदा जिले के ग्राम कुकरावद मे इंदौर जैसा ही एक मामला सामने आया है,जहा पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी से मिलकर जान से मारने की धमकी दी है!आवेदक का कहना है, की उसके बेटे विशाल बघेल का विवाह नीलम पिता देवराज निवासी मोहद तहसील पुनासा जिला खंडवा के साथ 6/2/25 को हिन्दू रीतिरिवाज से हुआ था!सादी के 15 दिन बाद जब पत्नी उसके मायके गई थी, जब पति उसे उसके मायके लेने गया तो पत्नी ने आने से मना कर दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहने लगी परिवार के लोगो के द्वारा भी पत्नी को समझाया गया!परन्तु पत्नी नही मानी और कहने लगी की उसे यदि राजी ख़ुशी नहीं जाने दिया गया!तो वह इंदौर मे हुए राजा रघुवंशी के जैसे उसके बेटे का हाल कर देगी! पत्नी के न मानने से और ऐसी बाते करने के कारण पति ने उसे 2 माह पूर्व 1000 रु के स्टाम्प पर राजी ख़ुशी 26/5/25 को तलाक दे दिया! साथ ही आवेदक ने नीलम को 90000 रु भी दिए थे!परन्तु कुछ दिन पहले नीलम के भाई सतीश का फ़ोन आया,जिसने दहेज प्रताड़ना का केस लगाने की बात कही उसके बाद नीलम का फ़ोन भी आया नीलम ने 2 लाख रु की मांग की और ना देने पर पति विशाल बघेल को जान से मारने की धमकी दी!विशाल के पिता अर्जुनसिंग ने आज जनसुनवाई जिला पंजायत मे आवेदन देते हुए कहा की उनका नीलम से कोई लेना देना नहीं है,परन्तु नीलम के द्वारा मेरे बेटे विशाल बघेल को प्रेमी या भाई के साथ मिलकर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसलिए उचित कार्यबाही करें!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम