राजस्व विभाग के द्वारा संचालित भू अभिलेखों एवं डिजिटल कार्यों के लिए लोकल यूथ सर्वेयर मूल सुविधाओ से वंजीत है उन्हें बारिश मे प्रशासन के द्वारा कुछ सुविधा नहीं दी गई ग्राम पंतलाई के यूथ की प्रशासन से मांग है की उन्हें बारिश से बचने के लिए रेन कोर्ट, वाटर फ्रूप बेग, ग़मबूट, मोबाईल पाउज दिए जाये!किसानो के मना करने कीचड़ होने बिजली के तारों आदि के बिच खेतो मे जाने के लिए बाध्य ना किया जाये जब तक कार्यरत यूथ को भविष्य की गारंटी नहीं दी जाए तब तक नहीं भर्ती ना की जाए! यूथ के लिए id कॉर्ड जारी किया जाये कई बार अधिकारियो को बताना पड़ता है की हम सर्वेयर है जिससे की हमें अपमान जैसा महसूस होता है सर्वेयरो का कहना है की यदी उनकी मांग नहीं मानी गई तो वाह काम बंद कर देंगे जिससे की कार्य का नुकसान होगा उसका जिम्मेदारी प्रशासन होगा
लोकल यूथ सर्वेयरो की 3 मांगे
