हरदा जनसुनवाई मे हंडिया तहसील के अभिषेक लोधी ने शिकायत करते हुए कहा कि मै हंडिया के बार्ड नंबर 3 के पंच पद पर हु! तथा हंडिया का निवासी हु! मेरे वार्ड मे सरपंच महोदया द्वारा नाली निकासी के लिए सडक को तोड़ा गया था!
जिसको लगभग 1-2 फीट चौड़ाई में तोड़ा गया है सरपंच महोदय ने कहा कि इसे तुरंत रिपेयरिंग कि जाएगी लेकिन आज तक नहीं कराई गई। जिससे मार्ग से आने जाने पर वाहन हादसे रोजाना हो रहे हैं।इस विषय पर सरपंच और सचिव मोहदय को काफी बार बोलने के बाद भी कार्य को नहीं किया गया। जिसके चलते मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी शिकायत नं 32322922 जिसके चलते सचिव महोदय द्वारा शिकायत को बंद करने के लिए दबाव बनाया गया लेकिन जब शिकायत वापस नहीं ली तो अनुचित तरीके से बंद करा दी गई है।ग्राम पंचायत हंडिया सचिव महोदय को पूर्व में भी हंडिया ग्राम पंचायत पद से हटा दिया गया था। लेकिन दोबारा से हंडिया ग्राम पंचायत सचिव पद पर आने के बाद सचिव महोदय अपने अहंकार के चलते ग्राम विकास के कार्य नहीं कर रहे हैं अतः श्री मान जी निवेदन हे कि वार्ड नंबर 3 की नाली रिपेयरिंग करा कर मार्ग को चालू कराया जाय। और सचिव मोहदय पर उचित कार्यवाही करने की कृपया करे