हरदा जिले के खामा पड़वा ग्राम से 16 सदस्यों की टीम भगवान विट्ठल मंदिर पंढ़लपुर से ज्योति लेकर खामापड़वा बहमंगाव आ रहे हैं!

उन्होंने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना करते हुए यह यात्रा शुरू की! उनके द्वारा बताया जा रहा है कि उनके साथ एक कुत्ता पंढरपुर से साथ चल रहा है!
देखे साथ चलते कुत्ते का वीडियो
उनका मानना है कि वह कुत्ता जिस किसी भी व्यक्ति के हाथ में ज्योति होती है! वह उसी के साथ चलता है,उन्होंने इस बात को सिद्ध करने के लिए अलग-अलग व्यक्तियों को ज्योति साथ लेकर चलने को कहा,

वह कुत्ता जिस व्यक्ति के हाथ में ज्योति होती! वह उसके साथ हो जाता जिससे यह सिद्ध हो गया कि वह कुत्ता ज्योति के साथ चल रहा है! कुत्ता उनके साथ 30 से 35 किलोमीटर पंढरपुर से आ चुका है !

इस ज्योति को श्री पद हनुमान मंदिर खमापड़वा जिला हरदा में स्थापित किया जाएगा! जिससे देश में सुख समृद्धि आएगी और विश्व का कल्याण होगा ! यात्रा में रामनिवास संखेरे, संतोष चावड़ा, राजेश घटिया,महेंद्र गहलोत,गोपाल सोनेर,बसंत जोशी,आदि सदस्य शामिल हैं!

यह यात्रा 2/8 /2025 से शुरू हुई है! अभी 5 /8/ 2025 तक जिला बीड़ महाराष्ट्र पहुंच चुकी है! यह यात्रा 725 किलोमीटर की है! यात्री रोजाना 45 से 50 किलोमीटर चलते हैं!