> पंडित प्रदीप मिश्रा के कावड़ यात्रा में हुई भगदड़ में शामिल लोगों की संख्या में मरने वालों की संख्या 3 से 5 हुई! रिपोर्ट की माने तो सीहोर के कुबरेश्वर धाम में दो दिन में पांच जान गई है !

तथा ऐसी स्थिति बनी है कि अस्पताल में हर 10 मिनट में घायलों की संख्या बढ़ रही है! अभी पता नहीं है संख्या और कितनी आगे जाएगी! कावड़ यात्रा में 12 किलोमीटर लंबी लोगों की लाइन लगी रही! और जब भगदड़ मची तो भोपाल इंदौर हाईवे पर 20 घंटे तक गाड़ियां आना-जाना करती रही !

और एंबुलेंस फंसी रही! कथावाचक प्रदीप मिश्रा सुबह 9:00 बजे सुरक्षा घेरे में सीवन नदी के तट पर पहुंचे थे! तथा अपने कावड़ में जल लेकर 12 किलोमीटर तक सफर करके कुंबरेश्वर धाम के लिए निकले ! तथा उनके साथ बड़ी मात्रा में भीड़ श्रद्धालुओं की निकली! कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 7 घंटे की यात्रा में थिरकते रहे!

तथा श्रद्धालुओं की मौत घायलों की उनके मुख पर मंडल पर कोई अफसोस नजर नहीं आया !.पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कहना है कि कावड़ यात्रा में आए लोगों की व्यवस्था प्रशासन और समिति के द्वारा की गई थी ! परंतु जिस तरह महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ के सैलाब का किसी को कोई पूर्वानुमान नहीं था! ठीक उसी प्रकार कावड़ यात्रा में आए सैलाब का किसी को कोई पूर्वांनुमान नहीं था ! यहां पर हमारी उम्मीदों से ज्यादा श्रद्धालु आए थे !

बीके चतुर्वेदी पूर्व अपर कलेक्टर कहना है कि प्रशासन व समिति ने पहले के अनुभवों से कोई सबक नहीं लिया! कार्यक्रम में अचानक उमडती है! इसे उन्होंने नजर अंदाज किया ! यह प्रशासन और समिति की बड़ी चूक थी ! यह समिति का निजी कार्यक्रम है! उन्हें पर्याप्त व्यवस्थाएं और वालंटियर लगाना चाहिए था ! समिति खुद व्यवस्था करने से बचना चाहती है ! जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को घायल होना पड़ा !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम