किसानों से समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियां की ओर से वेयर हाउस में खरीदी की जा रही है ! किसान अपने मुंग से भरी ट्रालियां बड़ी संख्या में लेकर रोजाना पहुंच रहे हैं ! मुंग तुलवाने के लिए तुलाई केन्द्रो पर किसानों की इतनी भीड़ हो जाती है कि उन्हें अपना बिल और मूंग तुलवाने के लिए दो से तीन दिन का समय लगता है!!
यदि किसी किसान के पास से खराब मूंग मिलता है तो उसे वापस साफ करके लाने का बोल दिया जाता है !! कई बार समिति प्रबंधन सर्वेयर किसानों के बीच खराब मूंग की वजह से विवाद की स्थिति बन जाती है !! मूंग की मानक खरीदी के द्वारा शासन को चूना लगाने का मामला सुल्तानपुर वेयरहाउस में गहाल समिति के द्वारा किए गए ख़राब मूंग की खरीदी वजह से सामने आया है

! सुल्तानपुर वेयरहाउस के प्रबंधक नरेंद्र मंडलोई ने कहा कि गहाल समिति के द्वारा करीब 9000 बोरी अमानक स्तर का मूंग खरीद लिया है!! उन्होंने इसका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियो को भेजा है!! पहले ही गहाल समिति को अमानक स्तर के मुंग ना खरीदने की हिदायत दी गई थी !!परंतु समिति के द्वारा अमानक स्तर का मुंग तुला लिया गया!
सर्वेयर ने बनाया पंचनामा खराब मूंग की जांच के लिए शासन प्रशासन की ओर से समिति में सर्वयर नियुक्त किया गया है! मानक स्तर का मूंग देखकर सर्वेयर समिति प्रबंधक को सूचित करता है!! सर्वेयर की बात ना मानकर गहाल समिति प्रबंधक के द्वारा अमानक स्तर का मुंग खरीदा लिया गया!!
इसका पंचनामा सर्वेयर के द्वारा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है !! उन्होंने कहा कि प्रबंधन समिति के द्वारा मनमानी करते हुए अमानक स्तर का मूंग खरीद लिया गया है!! इसमें सर्वेयर का कोई लेना-देना नहीं है!! जो भी कार्रवाई हो वह समिति प्रबंधक पर हो!!
पंचनामा अधिकारियों को भेज दिया गया है गहाल सहकारी समिति की ओर से 9000 बोरी अमानक स्तर का मूंग खरीदने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है! सर्वेयर के द्वारा जो पंचनामा बनाया गया है!! उसकी रिपोर्ट भी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है!