Harda: मतदान दलों को पुष्पहार पहनाकर करेंगे रवाना, वापसी पर भी होगा स्वागत

World Swaraj News Harda: लोकसभा निर्वाचन के लिये आगामी 7 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिये मतदान दल 6 मई को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से ईवीएम एवं वीवीपेट तथा अन्य मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री देकर व चाय नाश्ता कराकर ही मतदान केन्द्र के लिये वाहन से रवाना किया जाए। उन्होने निर्देश दिये है कि मतदान दलों को पुष्पहार पहनाकर सम्मान पूर्वक पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया जाए। 

कलेक्टर सिंह ने बताया कि मतदान उपरान्त जब मतदान दल सामग्री जमा कराने वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज आयें तो उनका पुनः पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया जाए। इसके लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फूल मालाओं की व्यवस्था के लिये उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये गये है।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम