Harda: स्वीप गतिविधि के तहत रुंदलाय में ट्रेक्टर रैली निकाली गई।

World Swaraj News Harda: रविवार को ग्राम पंचायत रुंदलाय मे मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधि के तहत वाहन रैली ट्रेक्टर रैली निकाली गई ।

IMG 20240506 WA0009

ग्राम पंचायत सचिव महेन्द्र सिंह तोमर द्वारा समस्त ग्रामीण मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। तथा मतदाताओं से कहा कि 07 मई 2024 को बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सारे काम छोड़ कर सर्वप्रथम वोट करे।

इस मौक़े पर महेन्द सिंह तोमर सचिव , नारायण भाटी रोजगार सहायक, ग्रामीण मतदाता , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , ग्राम कोटवार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment