Harda: कृषि विभाग की मासिक बैठक सम्पन्न

World Swaraj News Harda: कृषि कार्यालय के सभा कक्ष में गुरूवार को सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक कृषि यंत्री तथा कृषि अभियांत्रिकी पंवारखेडा, नर्मदापुरम आदि की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप संचालक कृषि ने विभागीय योजनाओं में किसानों को लाभान्वित करने के लिये एमपी. किसान एप पर पंजीयन तथा स्वाइल फर्टिलिटी योजना के तहत किसानों के खेत से ऑनलाईन मृदा नमूना एकत्रीकरण के संबंध में जानकारी दी।

बैठक में उपसंचालक कृषि ने आगामी खरीफ वर्ष 2024 में जिले के किसानों द्वारा सोयाबीन बुआई के लिये ब्रॉड बेड फरो सीड्रडिल से करने हेतु प्रोत्साहित व जागरूक करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021-22 के विफल दावाभुगतान प्रकरणो के संबंध में जानकारी दी। 

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम