World Swaraj News Shahdol: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में दर्ज धोखाधड़ी के आठ साल पुराने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बुढ़ार निवासी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष किशोरी लाल चतुर्वेदी एवं अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट के मालिक को पुलिस ने रविवार की देर रात दबोचा। 2016 में किशोरीलाल चतुर्वेदी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, तब से ये फरार था। गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित था।
18 अप्रैल 2016 को ट्रक में आमाडाड़ से अवैध कोयला लोड कर बुढ़ार लाया था
पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल 2016 को ट्रक क्रमांक एमपी 18 व्ही 3357 का चालक घनश्याम मेहरा ट्रक में आमाडाड़ से अवैध कोयला लोड कर बुढ़ार लाया था। बुढ़ार से अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट का मैनेजर अनिल कुमार शर्मा और अमर प्रेम ट्रांसपोर्ट बुढ़ार का मालिक एवं ट्रक के मालिक किशोरीलाल चतुर्वेदी ने फर्जी बिल्टी तैयार कर अवैध कोयले का परिवहन कर सतना भेज रहा था।
फर्जी बिल्टी तैयार कर अवैध कोयले का परिवहन कर सतना भेज रहे थे
सूचना पर थाना ब्यौहारी में ट्रक को रोककर चेक करने व ट्रक मे लोड कोयले की बिल्टी जांच करने पर फर्जी बिल्टी तैयार कर ट्रक से कोयला अवैध रूप से सतना परिवहन करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 254/16 धारा 420, 467, 468, 471, 34 ताहि., 21(4) खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण के विवेचना में आरोपित चालक घनश्याम मेहरा और मैनेजर अनिल कुमार शर्मा की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है।
गिरफ्तार पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था
आरोपित किशोरी लाल चतुर्वेदी फरार था और इसकी गिरफ्तार के लिए 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। 13 मई को आरोपित किशोरीलाल चतुर्वेदी पिता स्व. लक्ष्मण प्रसाद चतुर्वेदी 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 सिंधी बाजार बुढ़ार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय में पेश किया गया है।