वर्ल्ड स्वराज न्यूज भोपाल। मनाली घूमने गई भोपाल की एक युवती की उसी के दोस्त ने होटल केडी विला के कमरा नंबर 302 में हत्या कर दी।
युवती की पहचान शाहपुरा की शीतल कौशल के रूप में हुई। हत्या का खुलासा तब हुआ, जब उसका दोस्त विनोद ठाकुर होटल से चैक आउट करने लगा। हिमाचल पुलिस ने गुमनाम आरोपी को सफेद शर्ट पर लगे सब्जी के पीले दाग के आधार पर 24 घंटे भीतर हिरासत में ले लिया। शाहपुरा निवासी शीतल
(23) अपने माता-पिता के साथ रहती थी। कुछ दिन निजी कंपनी में काम करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी। पिता कैलाश ऑटो रिक्शा चलाते हैं, जबकि भाई रोहित ट्रैवल्स का
काम करता है। रोहित ने बताया कि शीतल 5 मई की सुबह अचानक गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब नहीं मिली तो शाहपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। रोहित ने बताया कि विनोद पैसों के लिए शीतल को ब्लैकमेल कर रहा था। शीतल ने मुझसे कहा था कि भैया, मेरे साथ गलत हुआ है।
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती –
युवती भोपाल के नूतन कॉलेज से ग्रेजुएट थी। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी। 5 मई को सुबह 11.30 बजे वह बिना बताए घर से निकली थी 18 मई को परिजनों ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनकी बेटी बच सकती है। वहीं इस मामले में शाहपुरा थाने के प्रभारी रघुनाथ सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी परिजनों ने दर्ज नहीं कराई थी। परिजनों ने थाने में कोई सूचना नहीं दी। सफेद शर्ट पर लगे सब्जी के •
पीले दाग से पकड़ाया आरोपी –
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने शुक्रवार को दैनिक भास्कर को बताया कि आरोपी विनोद युवती को पिछले 3 साल से जानता था। होटल स्टॉफ के पास युवक की पहचान का कोई दस्तावेज और फोटो नहीं था।