विनोद भूतड़ा संवाददाता कन्नौद
कन्नौद से करीब 20 किमी दूर लूटपाट की घटना .
कन्नौद भोपाल मार्ग पर सीया घाट पर जहाँ वन विभाग की चौकी भी है उससे कुछ दूरी पर ही कल रात आष्टा से हरदा जा रहे कार सवार परिवार को लूटेरो ने रोक कर मारपीट की तथा करिब दो लाख रुपये के जेवरात मोबाइल तथा पांच हजार रुपये नगदी भी लूट लिये वही दीपक नामक व्यक्ति के सीर पर लकड़ी से वार कर दिया जिससे उन्हे गंभीर हालत मे कन्नौद हास्पीटल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हरदा भेजा गया
यहाँ एक पुलिस चौकी बनाने की मांग पच्चीस साल से की जा रही है लेकिन सरकारे बदलती रही कभी इस मांग को गंभीरता से नही लिया गया
वही क्षेत्र में लगातार बिगड रही कानून व्यवस्था से रहवासी चिंतित है क्योकि अवैध गतिविधि भी प्रशासन की सह पर ही चलती है और उसके परिणाम अराजकता के रूप मे दिखाई देते है .हमेशा की तरह पुलिस जांच कर रही है सबूत का बारिकी से अध्ययन किया जा रहा है यही जबाब देते है अधिकारी .
विनोद भूतडा रिपोर्टर देवास कन्नौद से