हरदा 18 दिसम्बर 2024/ हरदा जिले में ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरो में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत बुधवार को खिरकिया नगर के वार्ड क्रमांक 11 में जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों ने अधिकारियों को आवेदन दिए। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शिविर में अचानक पहुँचकर उपस्थित नागरिकों से चर्चा की और उन्हें समझाईश दी कि सभी को पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे है। अतः जो भी योजनाओं का लाभ लेना चाहें, आज शिविर में आवेदन अवश्य दें। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती इन्द्रजीत खनुजा, एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आत्माराम सांवरे भी इस दौरान मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविरों के आयोजन की तिथि और स्थान का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं तथा अधिक से अधिक लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाकर शिविर में हितलाभ वितरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’ के तहत प्रत्येक नागरिक को उसकी पात्रता के अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत खिरकिया में शिविर सम्पन्न, कलेक्टर श्री सिंह ने किया निरीक्षण
