अवैध गतिविधियों पर हर हालत में रोक लगाई जाएगी नवागत टी, आई, कवरेती

अभिषेक लोधी संवाददाता हंडिया

आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

हंडिया में शनिवार को हंडिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हंडिया तहसीलदार आशीष मिश्रा एवं नायब तहसीलदार शिवांगी बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

IMG 20250111 WA0371
अवैध गतिविधियों पर हर हालत में रोक लगाई जाएगी नवागत टी, आई, कवरेती 5

नवागत टी आई आर पी कवरेती ने उपस्थित सभी नागरिकों एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं पत्रकारों से कहा कि मैं हर हालत में थाना क्षेत्र हंडिया में चल रही ।

IMG 20250111 WA0371 1
अवैध गतिविधियों पर हर हालत में रोक लगाई जाएगी नवागत टी, आई, कवरेती 6

सभी अवैध गतिविधियों को समाप्त करने में कोई कमी नहीं रहेगी वहीं टी आई कवरेती ने आगे कहा कि सभी नागरिक गण सी,सी, कैमरे अधिक से अधिक लगवाए एवं मेरा काम ही मेरी पहचान है ।

IMG 20250111 WA0370
अवैध गतिविधियों पर हर हालत में रोक लगाई जाएगी नवागत टी, आई, कवरेती 7

शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अरुण अग्रवाल, अरुण तिवारी, ओमप्रकाश दुबे, अवंतिका प्रसाद तिवारी, मांगीलाल मंडलोई, गणेश केवट, जयकिसन धनगर, ललित दमाडे, बद्री प्रसाद केवट सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Comment