हरदा से मात्र 4 से 5 km की दूरी पर पिंडगांव से भून्नास मार्ग का निर्माण चल रहा था ।
Pwd विभाग के द्वारा ग्रामीणों ने कई बार विभाग से कहा कि रोड कब बनेगा अभी तक अधूरा ही है।
देखे वीडियो
जब गांव के कृषक शर्मा जी के द्वारा जब हमसे संपर्क किया गया तो । जब हमारी टीम जब पहुंची और रोड देखा गया तो । निर्माणाधीन रोड काफी घटिया था । डामर हाथ से ही उखड़ रहा था । जो पुलिया बनी हुई थी । हाथ लगाने से ही सीमेंट निकल रही थी । उक्त पुलिया बने एक वर्ष हुआ और एक वर्ष में ही पुलिया पर दरारें पड़ गई । और सभी ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाया। और एक कृषक संतोष शर्मा ने आरोप लगाया ।
देखे वीडियो
कि मैने पक्की पुलिया की डिमांड नहीं की फिर भी विभाग के द्वारा मेरे नाम से 3 लाख 43 हजार का प्रस्ताव भेज दिया । जबकि मैने खेत में निकलने के लिए । मात्र मिट्टी का रास्ता मांगा था । फिर भी विभाग मेरे नाम से उक्त राशि मेरे नाम से निकलेगी ।
जबकि मात्र 2 बंबे डाले गए है उस मिट्टी तक नहीं डाली गई है। जिसका खर्च मात्र 10 से 12 हजार हुआ होगा यह आरोप संतोष शर्मा द्वारा लगाया गया । जब यह घटिया निर्माण की खबरे दो से तीन बार लगाई गई तो PWD ने ज्योति कंट्रक्शन को टर्मिनेट कर दिया।
जिम्मेदारों का कहना
हमने ज्योति कंट्रक्शन को टर्मिनेट कर दिया है अब दूसरा ठेकेदार उक्त रोड का निर्माण करेगा ।
सुभाष पाटिल E PWD