हरदा/देवास:
मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है।
प्रधानमंत्री की तरफ से कितना मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक मदद का ऐलान किया है।पीएमएनआरएफ की तरफ से मृतक के परिजन को 2 लाख और घायल हुए मजदूर को 50 हजार रुपये देने की बात कही गई है।
पहले गांव ले गए फिर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
देवास के 10 मजदूरों के शवों को पहले उनके गांव संदलपुर ले जाया गया। वहां अंतिम दर्शन के बाद उन्हें नेमावर घाट लाया गया। हरदा के 8 लोगों के शवों को सीधे गुजरात से नेमावर घाट लाया गया। अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। पूरे इलाके में शोक का माहौल है और लोगों की आंखें नम हैं।
गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में हरदा और देवास के 18 मजदूरों की जान चली गई। इन सभी के शवों का अंतिम संस्कार नेमावर के नर्मदा घाट पर किया गया।
20 से अधिक लोगों की गई जान
इस हादसे में कुल 20 से अधिक लोगों की जान गई। इनमें से 8 हरदा जिले के थे और 10 देवास जिले के थे। मरने वालों में 5 से 8 साल के बच्चे भी शामिल हैं। दो लोगों की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। मृतकों में एक मां और उसके तीन बेटे भी शामिल हैं। इसके अलावा, चाचा-भतीजे की जोड़ी भी इस हादसे का शिकार हो गई।
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने
सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी दुःख के साथ बताया कि कोरोना कल के बाद इतनी बड़ी संख्या में मां नर्मदा के किनारे पर एक साथ चिता जलते देखा है, कुछ परिवार पूरी तरह से समाप्त हो चुके हे सरकार से जो भी इन परिवार को सहायता दी जाएगी उन्हें दिलाने में हर संभव मदद की जाएगी।
हरदा विधायक आर के दोगने ने बताया कि जो 18 बॉडी जो यहां पर आई है जिसमे 8 बॉडी हरदा जिले की हैं 2 लोग लापता हैं । और बताया कि जो 2 लाख की घोषणा पीेएम ने की बो काफी कम जिस प्रकार हरदा में हुए विस्फोट से पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाया गया था उसी प्रकार इन सभी परिवारों को सहायता दिलाई जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
मध्य प्रदेश सरकार ने इस घटना पर दुख जताया है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह एक बहुत ही दुखद घटना है. हम मृतकों के परिवारों के साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद देंगे।’