संवाददाता मोहन लाल नागले
हरदा। सीएम राइस ( सांदीपनी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांव कला में 12 दिवसीय समर कैंप का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया।
जिसमें बच्चों ने पूरे उमंग,जोश के साथ भाग लिया और जिसका समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।
समर कैंप में विद्यार्थियों को पेंटिंग, चित्रकला, संगीत, अंग्रेज़ी, हिंदी, विज्ञान, खेल का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रमाण बांटे गए।
इस दौरान प्राचार्य अजयकुमार पराशरप्रधानपाठक संजय सोनारे, संतोषकुमार मालवीय, छाया राठौर, विनीता श्रीवास्तव, जनशिक्षक ओ.पी पारे सीएमसी अध्यक्षलक्ष्मीनारायण अमकरे उपस्थित थे।