हरदा में बड़ा रेल हादसा टला: यूरिया से लदी मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिए पटरी से उतरे; रेलवे विभाग में मचा हड़कंप

हरदा। हरदा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह लगभग 10:30 बजे के करीब एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यूरिया से भरी एक मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिये अचानक पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया।

बता दे कि यह घटना रेलवे स्टेशन के नजदीक पीडब्लूआई ऑफिस के पास हुई। जैसे ही मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतरने की खबर फैली, रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

रेलवे सूत्रों की माने तो ट्रैक में गड़बड़ी के चलते मालगाड़ी की बोगी के दो पहिये पटरी से उतरे है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल, रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर ट्रैक को ठीक करने के काम में जुटे हुए हैं। वही, इस घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और उम्मीद है कि रेलवे विभाग इस घटना की गहन जांच करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

इधर,घटना की जानकारी लगते ही मीडिया भी घटनास्थल पहुंची। ओर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही, लेकिन वे जवाब देने से बचते नजर आए।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम