संवाददाता मोहन नागले
टिमरनी। चौकी करताना पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हरदा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.डी.ओ.पी. टिमरनी के निर्देशन मे थाना प्रभारी टिमरनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व्दारा अप.क्र. 258/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. की अपहर्ता व आरोपी को 24 घण्टे में दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15/05/2025 को चौकी करताना थाना टिमरनी को फरियादी रामवती बाई पति गेंदालाल कोरकू उम्र 46 साल निवासी ग्राम काथडी ने चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिक लडकी अंजली को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है।
जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र. 258/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौराने विवेचना में अपहर्ता व अज्ञात आरोपी की तलाश करते 24 घण्टे में दिनांक 16/05/2025 को अपहर्ता अंजली को दस्तयाब कर उसी दिन आरोपी गणेश कुशवाह को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त पुलिस टीम मे उनि अनिल गुर्जर, सउनि नानकराम कुशवाह, प्र.आर. 183 बब्बर धुर्वे, आर. 276 मनोज का विशेष योगदान रहा