सेल्पी पड़ी महंगी जोगा के किले में सेल्पी फोटो लेने के दौरान युवक की गई जान

हरदा। जिले के बागरुल गांव निवासी उम्र लगभग 35 वर्षीय समीर खान की रविवार को नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जोगा किला घूमने के बाद वापस आते समय सेल्फी और वीडियो बनाने के दौरान हुआ।

हंडिया थाना प्रभारी सुभाष दृश्यामकर ने बताया कि समीर अपने दोस्तों के साथ जोगा किला घूमने गए थे। शाम करीब 5 बजे, जब वे वापस लौट रहे थे, तभी सेल्फी और वीडियो बनाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नर्मदा नदी में जा गिरे।

घटना की सूचना मिलते ही हरदा से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और नदी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम