3793 किसानो के खातों से कटेगी मुंग बेचते ही 17 करोड़ की ऋण राशि

बीस साल पहले जिले की जिला सहकारी बैंक क़े विभिन्न कार्यों क़े लिए तीन ब्लॉक क़े किसानो ने लोन लिया था ! यह राशि जिला बैंक किसानो क़े खातों मे मुंग का पैसा आते ही काट लेगी! बकायदारों क़े नाम बैंक ने पोर्टल पर चढ़ा दिए है ! जानकारी क़े अनुसार हरदा खिरकिया टिमरनी रहटगांव सिराली क़े 35 हजार 95 किसानो ने खाद – बीज, वाहन, होम लोन और लिमिट बढ़ाने क़े नाम पर जिला सहकारी बैंक हरदा शाखा से सालो पहले ऋण लिया था! जो 117 करोड़ 46 लाख 10 हज़ार रूपये था! जिसमे से अभी तक कुल 56 करोड़ 66 लाख 88 हजार रूपये ही बसूल हो पाए है मतलब 48 प्रतिशत राशि बसूल हो पाई है ! अभी भी कुल राशि मे से 60 करोड़ 79 लाख 22 हजार रूपये बाकी है ! बैंक अब किसानो क़े लिए सख्त हो गया है ! इन किसानो क़े द्वारा मुंग बेचने क़े बाद जो पैसे खाते मे आयेंगे उन पैसो को बैंक सीधे किसानो क़े खातों से काट लेगी!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम