गड्डों मे बदली सड़को से लोग हुए परेशान

बारिश के दिनों मे शहर की सड़के गड्डों मे बदल गई है ! जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है! बारिश के करना सड़को मे गड्डे हो जाने से उनमे पानी भरा जाता है ! जिससे वाहन चालकों को गड्डे की गहराई का पता नहीं होता है ! जिससे उनके वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते है! छिपानेर की तरफ जाने वाली अस्पताल की रोड और बस स्टेशन से आने वाली सडक पर 24 घंटे बस, ट्रक, सहित कई वाहन चलते है! परन्तु सड़क पर बने गड्डों के कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते है! नगर पालिका के द्वारा भी इन गड्डों को भरने के लिए काली बजरी की जगह मकानों के मटेरियल को डाला जाना चाहिए! जिससे सड़को मे गड्डे नहीं होंगे! लेकिन हर जगह गड्डों मे बजरी से भरा होने के कारण लोग परेशान हो रहे है!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम