हरदा जिले के किसान इन दिनों खाद की समस्या से गिरे हुए है ! किसानो कर कहना है कि वह खाद के लिए रात मे आकर लाइन लग जाते है इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है! किसानो की समस्या के निराकरण के लिए शुक्रवार को किसान कांग्रेस के सदस्यों ने मंडी मे धरना देकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ! जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा की जिले मे खाद की बहुत समस्या है! किसान रात मे कभी 12 बजे कभी 2 बजे आकर लाइन लग जाता है परन्तु खाद नहीं मिल पा रहा है! किसान कलेक्ट्रेट मे आंदोलन कर रहा है ! किसान कितने ही किलोमीटर से 2 बोरियो के लिए कितने ही चक्कर लगा चूका है लेकिन उन्हें खाद नहीँ मिल पा रहा है ! किसान मे कर्ज मे डूब गया है! किसानो को सोसाइटी के द्वारा खाद कर वितरण किया जाना चाहिए ! किसानो को मुंग की उपज का मूल्य 15 दिनों बीत जाने के बाद भी नहीँ दिया गया है! जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है ! किसानो की समस्याओ कर जल्दी से निराकरण किया जाये !
किसानो को नही मिल पा रहा खाद रात मे आकर ही लग जाते है लाइन
