हरदा लाठी चार्ज 5 अधिकारियो पर गिरी मुख्यमंत्री मोहन यादव की गाज

हरदा लाठी चार्ज मामले को लेकर cm मोहन यादव का बड़ा एक्शन, हरदा मे हुए 13 जुलाई करणी सेना परिवार के लोगो पर लाठी चार्ज के मामले मे दोषी अधिकारिओं पर बड़ी कार्यवाही की है ! Cm मोहन यादव ने हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को हटा दिया है! साथ ही कोतवाली टीआई और ट्रैफ़िक थाना प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी आफिस मे अटैच कर दिया है !

सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी हरदा जिले में 13 जुलाई को हुए लाठी चार्ज प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियो पर कार्यवाही की गई है ! हरदा के एडिशनल एसपी, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है ! हरदा कोतवाली थाना प्रभारी और थाना प्रभारी ट्रैफिक को नर्मदापुरम आईजी आफिस कार्यालय में अटैच किया गया है ! राजपूत समाज के छात्रावास मे अनुचित बल प्रयोग और मामले को संवेदनशील रूप से हल न कर पाने के चलते यह कार्यवाही की गई !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम