जर्ज़र भवनो को चिन्हित कर तोड़ने के दिए निर्देश

हरदा कलेक्टर ने 29 जुलाई 2025 जनसुनवाई में कहा की बारिश में जर्ज़र हो चुके भवनो को चिन्हित कर उन्हें तोड़ने की कार्यवाही करने के सम्बंधित अधिकारिओं को दिए निर्देश! जिससे की किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके! खासतौर पर जर्ज़र हो चुके स्कूल भवनो और आंगनबाडी भवनो को राइट ऑफ करके तोड़ने की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दें! जहाँ निजी भवन ख़तरनाक हालत में है! भवन मालिकों को नोटिस देकर उनको भी तोड़ने की कार्यवाही करे ! तोड़ते समय इन भवनो की वीडियोग्राफी भी की जाए !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम