राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 02 अगस्त 2025
✒️… अभिषेक, गुलशन और आदर्श बनें मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी...
✒️… 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप चेन्नई में भाग ले रही है छत्तीसगढ़ हॉकी टीम…
✒️… चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा यूरोप टूर का अवसर…
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक चल रही 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम नें शानदार प्रदर्शन करते हुए बी डिवीजन के पूल ‘बी’ में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज़ अंसारी नें जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ टीम नें अब तक खेले गए मुकाबलों में अरुणाचल प्रदेश को 04-00 और बंगाल को 06-02 से पराजित किया है, इसके पहले टीम नें उद्घाटन मुकाबले में गोवा को 04-00 से हराया था, जबकि गुजरात के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में 01-02 से हार का सामना करना पड़ा, इस पूल में कुल पाँच टीमें क्रमश: गोवा, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, बंगाल और छत्तीसगढ़ शामिल थीं।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से कुल 29 टीमें भाग ले रही हैं, हॉकी इंडिया द्वारा नियुक्त चयनकर्ता इस चैंपियनशिप के माध्यम से 50 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए करेंगे, बाद में इन्हीं में से चुनिंदा खिलाड़ी भारत की सब जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए यूरोप महाद्वीप में होनें वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव मनीष श्रीवास्तव नें बताया कि अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में आदर्श, रेहान, मनीष वट्टी एवं अभिषेक नें एक-एक गोल किए, जबकि बंगाल के विरुद्ध आदर्श नें चार गोल, और अभिषेक तथा अमन नें एक-एक गोल किए।
प्रदर्शन के आधार पर गुलशन को गोवा के विरुद्ध, आदर्श को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ और अभिषेक को बंगाल के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया।
छत्तीसगढ़ हॉकी टीम अनुभवी प्रशिक्षण दल के साथ इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रही है, जिसमें मुख्य कोच शकील अहमद (खेलो इंडिया) तथा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं, सहायक कोच के रूप में तोरण सिन्हा टीम के साथ हैं।

छत्तीसगढ़ की इस युवा टीम में प्रदेश के 18 प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके नाम क्रमश: गुलशन यादव, आदर्श सिंह, अभिषेक यादव, अमन वर्मा, नमन देवांगन, रहान खान, पियूष कुमार साहू, लियांश सारथी, मोहित कश्यप, मनीष वट्टी, प्रीतम कुजूर, अमन नाग, अनिकेत कुजूर, अंकित कुजूर, रेहान शेख, मनीष मोरिया, हिमांशु मल्लिक और सौर्य वर्मा है।
छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य भर के खेल प्रेमियों एवं खेल संगठनों नें टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
