दीपेश राठौर संवाददाता ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर। बस स्टेशन से संचालित हो रही है प्रतिदिन दर्जनों बिना परमिट की अनेक यात्री बसें सूत्रों की माने तो एक गाड़ी के परमिट पर दौड़ रही है तीन से चार यात्री बसें तीर्थ नगरी के बस स्टेशन एवं इंदौर के सरवटे बस स्टेशन पर लगे हुए कैमरे में भी देखी जा सकती है।

उक्त चर्चा करते हुए राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राणा ने आरोप लगाते हुए बतलाया कि प्रतिदिन इंदौर ओंकारेश्वर उज्जैन से बिना परमिट का संचालन होते हुए आ रहा है परिवहन विभाग हमेशा छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों से पला छुड़ा लेते हैं सवारियां यह सिलसिला कई महीनो से मिली भगत के चलते हुए चलता हुआ रहा कल मां शारदा ट्रैवल की यात्री बस कल रात्रि में भैरव घाट सिमरोल इंदौर घाट पर जो दुर्घटना हुई वह यात्री बस भी बिना परमिट की बतलाई जा रही है।

जो तीर्थ नगरी से देर रात्रि को सवारी बैठा कर रवाना हुई थी अनेक लोगों का कहना है कि राजनेता अधिकारियों एवं परिवहन विभाग की आपसी मिली भगत के चलते हुए यह यात्रियों के साथ जानलेवा कार्य किया जा रहा है परिवहन विभाग भी चांदी के चंद सिक्कों की लालच में ले रहा है यात्रियों की जान बस स्टेशन पर अवैध यात्री बसों का संचालन करने वाले एजे टो पर भी होनी चाहिए कारवाइयां क्षेत्र वासियों की शासन प्रशासन से गुहार है।

बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रही है दर्जनों यात्री बसें विश्व हिंदू सभा भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक खंडवा के नाम मांधाता पुलिस थाने पर सोफा ज्ञापन कहा कि शीघ्र कारवाइयां होनी चाहिए।
