अभिषेक लोधी संवाददाता हंडिया
हंडिया क्षेत्र में आज दिनाँक 13/01/25 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव चौकसे जी, के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी हरदा के मार्गदर्श में थाना प्रभारी हंडिया निरी. आर पी कवरेती द्वारा टीम गठित कर अवैध रूप से बिक रही शराब जब्त की गई जिसके चलते इन अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर कार्यवाही की गई।
ग्राम हंडिया पेट्रोल पम्प के पास आरोपी मेहबूब पिता जब्बार खान उम्र 58 साल निवासी हंडिया के कब्जे से अबैध 18 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन कीमति 1170 रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
ग्राम अजनास रैय्यत में आरोपी अनिल जाट की दुकान पर रेड कर आरोपी अनिल जाट पिता मोहनलाल जाट उम्र 34 साल निवासी अजनास के कब्जे से देशी एव लाल के 103 क्वाटर अग्रेजी के ब्लू चिप के 16 क्वाटर व 17 बाटल बियर कुल शराब की मात्रा 34 लीटर कीमति 13990 रूपये की जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई