Harda News: कृषि अधिकारियों ने खाद बीज के नमूने लिये

World Swaraj News Harda: आगामी खरीफ वर्ष 2024 में किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जिले के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओं के विक्रय तथा भण्डारण प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया जा रहा है और खाद बीज के नमूने लेकर उनकी जांच के लिये प्रयोगशाला भेजने हेतु प्रकरण तैयार किये जा रहे है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने पर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

प्रभारी उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि बुधवार को जिला उर्वरक एवं बीज निरीक्षक श्री रामकृष्ण मंडलोई, कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल कुमार मलगायां तथा सहायक श्री अशोक कुमार कुशवाहा द्वारा विकासखंड टिमरनी के उर्वरक विक्रेता विकास एग्रो एजेंसी टिमरनी, जय एग्रो एजेंसी, सांखला बीज भंडार टिमरनी के विक्रय एवं भंडारण प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में संबंधित दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम