आज हरदा के अजाक्स कार्यालय में महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू जी की जयंती बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, भीम आर्मी, और जयस संगठन के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में रेंगा कोरकू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने रेंगा कोरकू जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, विशेषकर अंग्रेजों के खिलाफ उनके सशस्त्र संघर्ष और टंट्या मामा के साथ उनकी वीरता को याद किया। उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान और क्रांतिकारियों के बलिदान को इतिहास में उचित स्थान देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रेंगा कोरकू जी के आदर्शों को अपनाने और समाज में समानता व न्याय के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी और अन्य आवश्यक नियमों का पालन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अजेक्स जिला अध्यक्ष सुनील चौरे, पूनम घाटे, सुभाष मर्सकोले, एससी एसटी संभाग के अध्यक्ष राहुल पवारे, भीम आर्मी संभाग अध्यक्ष महेंद्र काशीव, जयस जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया, एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी भीम आर्मी जयस की पूरी टीम के साथी मौजूद थे
हरदा के अजाक्स कार्यालय मेरे क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती मनाई गई
