ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग, तहसीलदार ने कहा दो-तीन दिन में हटेगा अतिक्रमण


खिरकिया।
ग्राम पोखरनी के वार्ड क्रमांक 1,18,19 एवं 20 के दो दर्जन से अधिक निवासियों ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से हनुमान मंदिर चौक से लेकर मुक्तिधाम तक शासकीय मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग पंचायत से की है।
वार्ड वासियों ने बताया है कि मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमण बढ़ जाने से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियां होती है अनेकों बार विवादास्पद स्थितियां निर्मित होती है।

oplus_0

मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं, आंगनबाड़ी आने जाने वाले बच्चों एवं ट्रैक्टर ट्राली से अपनी उपज लाने वाले किसानों को इसी मार्ग से गुजरना होता है।
मार्ग पर बड़े वाहन के आ जाने से पैदल चलने वाले एवं मोटरसाइकिल वाले बड़ी मुश्किल से निकल पाते हैं।
मार्ग संकरा होने से भविष्य में एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड जैसी जरूरी सेवाएं भी बाधित हो सकती है।
आवेदन देते समय किशोर मीणा, वेदभूषण दुबे, रमेश पटेल, शंकर मीणा, अशोक पटेल, पदम मीणा, नंदकिशोर भाटी, संतोष मीणा, शिवप्रसाद निमारे, मनमोहन सोनी, भंवरलाल, तीरथ पटेल, रामनाथ सिंह राजपूत समेत काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
पंचायत द्वारा तहसील कार्यालय में सीमांकन करवाने संबंधित आवेदन दिया है, सीमांकन के बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी-
सहायक सचिव महेंद्र सोनी (ग्राम पंचायत पोखरनी)

आदेश बना दिया है, दो-तीन दिन में सीमांकन हो जावेगा-
प्रिंसी जैन नायब तहसीलदार खिरकिया

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम