हरदा। जिले के मगरधा गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रचार पीयूष राठौड़ को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने यह कार्रवाई अतिथि शिक्षक को परेशान करने और अन्य अनियमिताओं की शिकायत के बाद की है।
जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षकों ने प्रभारी प्रचार राठौर के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की थी इस पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डी.एस. रघुवंशी ने शिकायत संबंधित दस्तावेज संयुक्त संचालक नर्मदा पुरम को भेजे थे। संयुक्त संचालक द्वारा की गई जांच में प्रभारी प्रचार पीयूष राठौड़ को कई अनियमिताओं में दोषी पाया गया ।
इनमें अतिथि शिक्षकों को अनुपस्थित अवधि का मानदेय भुगतान करना, विद्यार्थी से प्रवेश पत्र वितरण के समय अतिरिक्त राशि वसूलना,संबल योजना के तहत विद्यार्थियों की बोर्ड द्वारा माफ की गई परीक्षा शुल्क वापस न करना और शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अतिथि शिक्षक उपस्थिति पंजी का गुम होना शामिल है जांच में यह भी सामने आया कि उनके विरुद्ध सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुए थे और समाचार पत्रों में सब खबरें प्रकाशित हुई थी, जिससे विभाग की छवि धूमल हुई।
राठौर को दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही और स्वेच्छाचरित्र पूर्वक वित्तीय अनु कोई बचा नहीं है अनियमितता बरतने ने का दोषी पाया गया इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया । निलंबन अवधि में राठौर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी खिड़कियां रहेगा।
