हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति व एस.डी.ओ.पी. टिमरनी श्रीमती आंकाक्षा तलया के निर्देशन मे व थाना प्रभारी टिमरनी रोशनलाल भारती के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम चौकी करताना व्दारा अवैध रेत परिवहन के विरुध्द कार्यवाही कर दो अवैध रेत ले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली पर कार्यवाही की गई।
पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 07/07/2025 को चौकी करताना थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर खनिज सम्पदा रेत ले जा रहे दो ट्रेक्टर ट्रालियों को शीतल ढाबे के सामने हरदा रोड ग्राम करताना पर रोक कर उक्त ट्रेक्टर चालको से पूछताछ करने पर रेत परिवहन के संबंध में रायल्टी नहीं होना बताये जो मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत का परिवहन किये जाने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अपराध धारा 303 (2) बीएनएस, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के दो प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये ।
संयुक्त पुलिस टीम मे उनि अनिल गुर्जर, सउनि नानकराम कुशवाह, सउनि सतीश मौर्य, प्र.आर. 197 योगेश पटेल, प्रआर 198 लोकेश यादव चा.आर. 324 कादर खान, सैनिक 02 राहुल, सैनिक 142 रूपसिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा।