वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ हरदा। 14 अप्रैल 2024 को कतिया समाज शिक्षक समिति की ओर से भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर 133 वी जयंती पर संघ के समस्त सदस्य पदाधिकारी गण के द्वारा अंबेडकर चौक हरदा पर एकत्रित होकर सम्माननीय बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ समिति हरदा के अध्यक्ष ओ पी देवहारे के द्वारा बाबा साहब के बारे में संक्षिप्त परिचय का उद्बोधन दिया। इस मौके पर जी आर चौरसिया, आर डी चोलकर, डी दूधे, सी एल बिलारे, डी एल रामकुचे, अरूण गुजरभोज, हरिप्रसाद लोचकर, अमित देवहारे, पी एस कुल्हारे एवं शेरसिंह लोचकर एव अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।