बड़ा हादसा टला पटरी से उतरी टावर वैगन, आधा दर्जन ट्रेनों की थमी रफ्तार

हरदा । हरदा स्टेशन के रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब की बताई जा रही है, घटना के बाद डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है। घटना के 4 घंटे बाद भी ट्रैक सुचारू नहीं हो पाया है।

देखिए वीडियो

मध्य प्रदेश के हरदा के पास रविवार सुबह डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन पटरी से उतर गई। घटना स्थल पर ब्लाक लगाकर सीएनडब्ल्यू इटारसी की टीम वैगन को हटाने पहुंची है, जेसीबी और फराना मशीन से वैगन को उठाने का प्रयास किया जा रहा है।

पटरी से उतरी वैगन को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम तेजी से जारी है। इस कार्य में रेलवे के 100 से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं। घटना को लेकर रेलवे अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच (इंक्वायरी) बैठने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि घटना के लिए कौन जिम्मेदार है।

फिलहाल कोई भी रेलवे अधिकारी चर्चा करने से साफ तौर पर बचते नजर आ रहा है। इस घटना के कारण मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

लगभग एक से डेढ़ घण्टे में ट्रैक चालू होने की उम्मीद है।हरदा स्टेशन के रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे के करीब की बताई जा रही है, घटना के बाद डाउन ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है।

घटना के 4 घंटे बाद भी ट्रैक सुचारू नहीं हो पाया है। बता दें यह रूट मुंबई और दिल्ली को जोड़ता है। हरदा में 2 ही लाइन हैं। वैगन पटरी पर उतरने से डाउन ट्रैक बंद हो गया है। जिस कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट हो गईं।

वंही 12149 पुणे-दानापुर ट्रेन रविवार सुबह खिरकिया रेलवे स्टेशन पर करीब चार घंटे तक खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पठानकोट एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन डाउन ट्रैक की लेट हुई हैं।

घटना की वजह से 12149 पुणे-दानापुर ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 8 बजे खिरकिया स्टेशन पहुंची थी। यह ट्रेन सुबह 11 बजे तक वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। इस घटना के कारण डाउन ट्रैक पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।खिरकिया स्टेशन प्रबंधक राकेश पवार ने बताया कि 12149 पुणे-दानापुर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर सुबह 8 बजे खिरकिया स्टेशन पहुंची थी।

डाउन ट्रैक पर टावर वैगन पटरी से उतरने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। घटना के बाद मुंबई-हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इटारसी की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे टीम पिछले दो घंटे से ट्रैक सुधार कार्य में जुटी है और मुख्य लाइन को चालू होने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगने की संभावना है, वहीं फिलहाल ट्रेनों को उप ट्रैक से निकाला जा रहा है।

Leave a Comment