हंडिया। बस स्टेशन हंडिया पर रात्रि के समय यात्रीगण बस के इंतजार में बैठे रहते हैं। जिसको देखते हुए पास के दुकानदार द्वारा रात्रि के समय पर आग जलाकर लोगों को ठंडी से बचाने के लिए मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।
जो कि एक मानवीय कार्य है जिससे देर रात्रि बसों के इंतजार करते यात्री ठंड से परेशान न हो। ऐसे में दुकानदार द्वारा किया जा रहा है यह मानवीय कार्य यात्रियों के लिए बड़ी राहत बन गया है।
अलाव जलने वाले दुकानदार का कहना हे कि मेरा नाम न्यूज के माध्यम से ना छापा जाए युवा नेता तो लगे हुए अपनी बहवाई लूटने में। जो कि अपनी दुकान से निकलने वाले कचरे को जला कर न्यूज लगवा रहे है और अपनी बहवाई लूटने में लगे हुए हैं।
