प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, कलेक्टर रणबीर शर्मा नें किया निरीक्षण

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। 03 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा आज जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई, परीक्षा आज रविवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:15 बजे तक आयोजित की गई, जिले में कुल 06 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 2047 परीक्षार्थियों में से 1841 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 206 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक नोडल अधिकारी एवं दो उड़नदस्ता दलों की नियुक्ति की गई थी, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण वातावरण एवं सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

इस दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं शासकीय जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा पहुंचे और परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने केंद्र में बैठनें की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समय पालन, प्रवेश प्रक्रिया एवं परीक्षार्थियों की सुविधा का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि ना हो और पूर्ण पारदर्शिता व अनुशासन के साथ परीक्षा सम्पन्न हो।

परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखनें हेतु सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य किया गया था, साथ ही प्रातः 10:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया, परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच एवं अन्य किसी भी डिजिटल डिवाइस के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी केंद्राध्यक्षों, वीक्षकों एवं ऑब्जर्वरों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे।

✒️… परीक्षा केंद्रवार उपस्थिति विवरण इस प्रकार है…

शा.पं.ज.ला.न. कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा- 480 में से 434 उपस्थित, 46 अनुपस्थित…

लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव शासकीय कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा- 360 में से 319 उपस्थित, 41 अनुपस्थित…

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा- 360 में से 327 उपस्थित, 33 अनुपस्थित…

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, बेमेतरा- 360 में से 320 उपस्थित, 40 अनुपस्थित…

ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा- 360 में से 324 उपस्थित, 36 अनुपस्थित…

स्वामी आत्मानंद शासकीय शिबलाल रानी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बेमेतरा- 127 में से 117 उपस्थित, 10 अनुपस्थित…

परीक्षा का संचालन पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में किया गया, जिला प्रशासन, उड़नदस्ता दल, समन्वय संस्था, केंद्राध्यक्ष, वीक्षक, पुलिस प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के संयुक्त सहयोग से यह परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम