भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते

लेखक हेमंत शर्मा हरियाणा

🌳 भगवान कभी साथ नही छोड़ता 🌳

एक भक्त था, वह परमात्मा को बहुत मानता था,
बड़े प्रेम और भाव से उनकी सेवा किया करता था ।

एक दिन भगवान से कहने लगा – मैं आपकी इतनी भक्ति करता हूँ, पर आज तक मुझे आपकी अनुभूति नहीं हुई ।

Q 1735000312
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 8

मैं चाहता हूँ कि आप भले ही मुझे दर्शन ना दें, पर ऐसा कुछ कीजिये कि मुझे ये अनुभव हो कि आप हो ।
भगवान ने कहा – ठीक है,
तुम रोज सुबह समुद्र के किनारे सैर पर जाते हो,
जब तुम रेत पर चलोगे तो तुम्हे दो पैरों की जगह चार पैर दिखाई देंगे। दो तुम्हारे पैर होंगे और दो पैरो के निशान मेरे होंगे, इस तरह तुम्हे मेरी अनुभूति होगी।

Q 1735013444
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 9

अगले दिन वह सैर पर गया, जब वह रेत पर चलने लगा तो उसे अपने पैरों के साथ-साथ दो पैर और भी दिखाई दिये, वह बड़ा खुश हुआ ।
अब रोज ऐसा होने लगा ।

एक बार उसे व्यापार में घाटा हुआ सब कुछ चला गया, वह रोड़ पर आ गया उसके अपनों ने उसका साथ छोड दिया, देखो यही इस दुनिया की प्रॉब्लम है, मुसीबत में सब साथ छोड़ देते हैं ।

Q 1735013464
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 10

अब वह सैर पर गया तो उसे चार पैरों की जगह दो पैर दिखाई दिये ।
उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि बुरे वक्त में भगवान ने भी साथ छोड दिया ।
धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने लगा फिर सब लोगउसके पास वापस आने लगे ।
एक दिन जब वह सैर पर गया तो उसने देखा कि चार पैर वापस दिखाई देने लगे ।
उससे अब रहा नहीं गया,

Q 1735000312 1
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 11

वह बोला-भगवान जब मेरा बुरा वक्त था, तो सब ने मेरा साथ छोड़ दिया था, पर मुझे इस बात का गम नहीं था क्योंकि इस दुनिया में ऐसा ही होता है,
पर आप ने भी उस समय मेरा साथ छोड़ दिया था, ऐसा क्यों किया ?

भगवान ने कहा – तुमने ये कैसे सोच लिया कि मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा,
तुम्हारे बुरे वक्त में जो रेत पर तुमने दो पैर के निशान देखे वे तुम्हारे पैरों के नहीं मेरे पैरों के थे,

Q 1735000296
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 12

उस समय मैं तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चलता था और आज जब तुम्हारा बुरा वक्त खत्म हो गया तो मैंने तुम्हे नीचे उतार दिया है ।
इसलिए तुम्हे फिर से चार पैर दिखाई दे रहे हैं ।

Q 1735000276
भगवान भक्त का कभी साथ नही छोड़ते 13

जब भी अपने काम पर जाओ, तो परमात्मा को याद करके जाओ । जब भी कोई मुसीबत आये परमात्मा को याद करो, दुःख तुम्हारे पूर्व जन्म के कर्मों के कारण आया है । कर्म का फल कटते ही तुम्हारे दुःख का अंत हो जाएगा । दुःख के घड़ी में परमात्मा को कोसो नहीं, परमात्मा ने तुम्हे दुख नहीं दिया है । परमात्मा को याद करोगे तो हो सकता है वे तुम्हारे दुख से छुटकारा दिला दें ।

प्रेषक:- हेमन्त शर्मा (प्रेरक)
व्यवस्थापक:- श्री गौरी गिरधर गौशाला-श्रीधाम वृंदावन

सदस्य:-“ग्वाला गद्दी” गैर मिलावटी समाज
पंचकूला (हरियाणा)
*

Leave a Comment