टिमरनी। तहसील के ग्राम गोंदा गांव स्थित मां नर्मदा के तट पर बिरजा खेड़ी गौ आश्रम पर दिनांक 1 तारीख से अखंड रामायण पाठ नर्मदा नदी के मध्य में चल रहा है।

इस आयोजन में दिनांक 2/11/2025 को भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की विशेष अनुष्ठान महायज्ञ कर शिवलिंग की स्थापना की गई है।
आयोजन में आश्रम के सदस्य एवं ग्राम वासियों का सहयोग रहा गौ आश्रम की खास बात है, कि यहां पर जो महंत जी है, उनके द्वारा दो वर्ष पूर्व गौ माता एवं नंदी महाराज का विवाह संपन्न हुआ था ।
तभी से यहां पर नदी एवं गौ माता रह रहे हैं यहां पर प्राचीन सिद्ध हनुमान जी की प्रतिमा है दिनांक 3/11/2025 को विशाल भंडारा के साथ महा आरती होगी
