मजदूरों पर गिरा बिजली टावर,3 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

सीधी में बिजली सप्लाई वाला खराब हो चुके टावर की शिफ्टिंग करते समय टावर गिर पड़ा। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के 3 श्रमिकों की मौत और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।

IMG 20241227 WA0007
मजदूरों पर गिरा बिजली टावर,3 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल 4

पटेहरा गांव के पास बिजली सप्लाई टावर को श्रमिक खोल रहे थे । श्रमिक अजमीर मुबारक व मोमिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस की दी, पुलिस के एक अधिकारी से खबर मिली की यह घटना कल दोपहर मे रामपुर नैकिन तहसील के आमदाद गांव में हुई।

IMG 20241227 WA0006
मजदूरों पर गिरा बिजली टावर,3 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल 5

टावर बदलने का काम पश्चिम बंगाल की कंपनी इंफ्रा टेक द्वारा किया जा रहा था। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने घायलों की मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Comment