बिजली विभाग ने बिल राशि के बकायदारों के खिलाफ शुक्रवार से वसूली अभियान शुरू कर दिया है ! बिजली विभाग ने बिल राशि जमा न करने वाले 35 उपभोगताओं के कनेक्शन काटे ! इन बकायदारों से करीब 4 लाख की राशि लेना था! इसलिए इनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है ! सहायक प्रबंधक पवन बारस्कर ने बताया कि 35 उपभोक्ताओ ने 4 लाख बिजली बिल कि राशि जमा नहीं की थी! ऐसे मे यह कार्यबाही करनी पड़ी ! इन उपभोक्ताओ को पूर्व मे भी सूचित कर दिया गया था उसके बाद भी बिल जमा नहीं किये जाने से कनेक्शन काट दिए गए ! कार्यवाही के दौरान 40 उपभोगताओं ने बिजली बिल की बकाया राशि के 1.20 लाख रूपये जमा कराये है ! कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ! वही बकायदारों को राशि जमा कराने के निर्देश दिए है ! ताकि अधिक राशि होने पर लाइन कटने से होने वाली परेशानी का सामना न करना पड़े !
बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही 35 बिजली कनेक्शन काटे
