बिजली विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली बिल अदा ना करने वाले 52 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए! उन्होंने पूर्व में सभी को नोटिस दे दिए गए थे !

परंतु बिजली बिल जमा न कर पाने के कारण उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है! इन बकायदारों के द्वारा करोड़ों रुपए का बिजली बिल जमा नहीं दिया गया था ! जिसके चलते बिजली विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी !
कंपनी के जेई उपेंद्र मीणा ने बताया कि शहर में घरेलू व्यावसायिक और उद्योग के लगभग 24 000 बिजली उपभोक्ता है! लेकिन कई उपभोक्ताओं के द्वारा बहुत ही लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया गया है!

जिससे बिजली विभाग को काफी नुकसान हो रहा है ! इन लोगो पर 13 करोड़ का बिजली बिल बकाया राशि है ! ऐसे डिफॉल्टर से बिल लेने के लिए वसूली के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है !
गठ दल शहर के बकायदारों के पास जा जाकर बकाया राशि वसूल रही है ! परंतु कई लोगों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं कराये जाने पर उनके बिजी कनेक्शन काटे जा रहे हैं ! साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं के 2000 से अधिक बिजली बिल आ रहे हैं! और विल नहीं भर रहे है !
उनके भी बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं ! कंपनी ने 52 लोगों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है! इन लोगो पर साढ़े 8 लाख रुपए का बिजली बिल बाकी था !
बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि सभी लोग समय से अपना बिजली बिल अदा करें ! और बिज़ली विभाग के द्वारा की जा रही कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचे !