पलासनेर (हरदा)चोरों के हौसले बुलंद एक महीने में चौथे घर बोला धाबा महिला की नींद खुलने पर शोर मचाने से खाली हाथ भागे,बीती रात दो बजे तेज बारिश के बीच रेलवे गेट के पास संतोष यादव के घर घुसे चोर आवाज होने पर छोटी बहू की नींद खुली तो शोर मचाने पर भाग गए,इससे पहले ठाकुर कालोनी में चोलकर के यहाँ फिर पूर्व सरपंच के घर फिर डाबरी मोहल्ला में नन्दू की दुकान में और अब यादव मोहल्ले में संतोष यादव के घर,पुलिस अभी तक एक भी मामले में कोई गिरफ्तारी नही कर पाई!
चोरो के हौसले बुलंद एक में माह चौथी बार प्रयास
