सीआईएसएफ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन खंडवा में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया

दीपेश राठौर ओंकारेश्वर संवाददाता

सीआईएसएफ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन इकाई, खंडवा में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा, गरिमा एवं पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत शोक शस्त्र की प्रस्तुति से हुई, जिसके बाद उल्टे रखी बंदूक पर हेलमेट के साथ पुष्पचक्र अर्पण कर शहीदों को नमन किया गया। जहां सभी ने शहीदों के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की।

Q 1761051068
सीआईएसएफ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन खंडवा में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया 4

पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में हुई उस वीरगाथा की स्मृति में की गई थी, जब 10 सीआरपीएफ जवानों ने देश की रक्षा करते हुए चीनी सेना से मुकाबले में अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। तब से यह दिवस उन सभी पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के शहीदों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सर्वोच्च बलिदान दिया।

Q 1761051036
सीआईएसएफ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन खंडवा में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धा एवं गरिमा के साथ मनाया गया 5

इस अवसर पर पिछले वर्ष शहीद हुए छह सीआईएसएफ कर्मियों के नाम सम्मानपूर्वक पढ़े गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ये वीर कर्मयोगी हैं:

  1. शहीद हवलदार निरज कुमार सिंह, बीएसएल बोकारो
  2. शहीद हवलदार अरविंद कुमार बैथा, एसएसटीपीएस शक्तिनगर
  3. शहीद हवलदार मनोज कुमार बिस्वाल, टीटीपीएस तलचर
  4. शहीद हवलदार आनंद कुमार, आईओसीएल पारादीप
  5. शहीद आरक्षक नीलमय मंडल, गेल पाटा
  6. शहीद आरक्षक संजय कुमार मुर्मू, पीपीए पारादीप
    इन सभी वीर जवानों को उनके अतुलनीय साहस, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके नाम पढ़े जाने के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।
    कार्यक्रम में सीआईएसएफ ओंकारेश्वर पावर स्टेशन खंडवा के सभी अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया और राष्ट्र सेवा, अनुशासन तथा बलिदान की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि सीआईएसएफ बल सदैव देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए समर्पित रहेगा।

Leave a Comment