संवाददाता- मोहन लाल नागले
हरदा। जिले के अबगांव कला स्थित सीएम राइज़ स्कूल तक पहुंचने का रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है,जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अबगांव कला में 9 वी से 12 तक के 10 गांवों के 180 छात्र-छात्राएं स्कूल कीचड़ भरे सफर से होकर स्कूल पहुंचते हैं। जिससे छात्रों को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार सीएम राइज़ स्कूलों पर करोड़ों रुपये खर्च कर बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं देने का दावा करती है, लेकिन अबगांव कला में इसकी पोल खुलती नजर आ रही है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बसों की सुविधा होने के बावजूद, कई छात्र पैदल या साइकिल से कीचड़ से सने रास्ते से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।

बीते दिनों सीएम राइज स्कूल का बस धकेलने का वीडियो सामने आया है। जिसमे बच्चे स्कूली बस धकेल रहे है। यह स्थिति शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता को दर्शाती है, जबकि छात्र अपने भविष्य को संवारने के लिए इस मुश्किल भरे सफर को तय कर रहे हैं।

इस सम्बंध में जब मीडिया ने सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अजय पाराशर से बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क नही बनने से बच्चों को रोजाना परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमने सड़क को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर शिक्षा विभाग विभाग को ज्ञापन दे चुके, लेकिन आज तक कोई सड़क में सुधार नही हुआ है।
आपको बता दे कि हरदा जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर होने के बावजूद, अबगांव कला सीएम राइज़ स्कूल के छात्रों को इस मूलभूत समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जिम्मेदार अधिकारियों को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और छात्रों के लिए सुगम रास्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। अब देखना होगा कि बच्चों के लिए कब तक सड़क सुविधा हो पाएंगी देखने वाली बात है।