कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं।

हरदा।कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम कुमार, एसडीएम हरदा श्री अशोक डहेरिया, एसडीएम टिमरनी श्री संजीव नागू, एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बघेल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में छीपाबड़ निवासी दुर्गाप्रसाद राजपूत ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर राजस्व रिकार्ड में अपने पुत्र का नाम दुरस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

ग्राम कुकरावद निवासी सुशीला बाई ने जनसुनवाई में आवेदन देकर राशन नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये।

हरदा निवासी अजीज खान ने राशन कार्ड पुनः चालू कराने की मांग की, जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की पात्रता अनुसार पुनः राशन पर्ची चालू कराने के निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई में ग्राम कपासी निवासी लक्ष्मीबाई ने अपने पुत्र की दिव्यांगता पेंशन प्राप्त न होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री कमलेश सिंह को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

हरदा निवासी श्री सुभाष शर्मा ने नाली व आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment