कलेक्ट साहब जाम में फंसे तो एसडीएम की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही ।

होटल पलाश के सामने से लेकर उसकी लाइन में टीटी नगर दशहरा मैदान की ओर बीते कई सालों से जिस जाम और परेशानी से आम जन जूझ रहा है उसमें हाल में कौशलेंद्र विक्रमसिंह व उनकी टीम भी उलझी। स्थिति देखी और एसडीएम अर्चना शर्मा से पूछताछ की।
पता चला यह जाम तो रूटीन है, कब्जा बढ़ रहा है कार्यवाही के निर्देश हुए और शनिवार को प्रशासन की टीम के साथ नगर निगम का अमला, बिजली कंपनी की टीम, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू हुई। यहां रोड पर खड़ी पुरानी गाड़ियों में से 14 को ट्रैफिक पुलिस ने जप्त किया,जबकि 34 के चालान बनाए गए। यहां 20 गुमटियों को निगम से जब्त कराया गया। अधिकांश कारोबार यहां पुराने टूटे पीडब्ल्यूडी संपदा के घरों में हो रहे थे, यहीं से बिजली लेकर काम किया जा रहा था। उनके कनेक्शन काटे गए।
मामले को लेकर एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया, रविवार को भी कार्रवाई जारी रखेंगे। पुराने घरों में अवैध कब्जा कर खोली दुकानों को हटाया जाएगा। पुराने घरों को तोड़कर जगह साफ की जाएगी, ताकि आगे कोई दूसरा काम किया जा सके। यहां पलाश होटल की लाइन में और सामने की लाइन में दुकानों के सेट 7 फीट तक आगे निकाल लिए थे इन्हें भी हटाया गया।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम