कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को टिमरनी विकासखंड के ग्रामों का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, अस्पताल और उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।
भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी और डीपीसी श्री बलवंत पटेल भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम छिपानेर में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि अपात्र व्यक्तियों के नाम पात्रता सूची से काटे जाएं, और केवल पात्र गरीब परिवारों के सदस्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरित किया जाए । उन्होंने उचित मूल्य की दुकान की तुलाई मशीन को चेक भी किया।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम छिपानेर में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और कार्यकर्ता व सुपरवाइजर से गांव के कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि टीकाकरण योग्य कोई भी महिला व बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटे।
उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मोबाइल पर विभागीय एप के माध्यम से बच्चों के कुपोषण और टीकाकरण की जानकारी का सत्यापन भी किया।
कलेक्टर श्री जैन ने इस दौरान महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की अति कुपोषित बच्चों को निकटतम पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर उनका विधिवत उपचार कराया जाए ताकि बच्चों का कुपोषण दूर हो सके।
कलेक्टर श्री जैन ने भ्रमण के दौरान ग्राम रायबोर में स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा एसएमएस बायोफ्यूल कंपनी छिदगांव द्वारा स्कूल के लिए उपलब्ध कराए गए स्मार्ट क्लास सिस्टम का अवलोकन भी किया।