कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा।कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा के साथ-साथ एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया, एसडीएम टिमरनी श्री महेश बड़ोले, एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में ग्राम जत्राखेड़ी निवासी महेश ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर बेचे गये गेहूँ की दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होने जिला सहकारी बैंक के अधिकारी को मामले की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 5 फुलड़ी निवासी ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री जैन को रास्ते पर अतिक्रमण के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार टिमरनी को रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।

ग्राम जोगा निवासी रतीलाल केवट ने कलेक्टर श्री जैन को पात्रता पर्ची की मांग की, जिस पर उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार पर्ची दिलाने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में सिराली निवासी सुरेश चंदेल ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर बताया कि उसे स्वीकृति आदेश के बाद भी अभी तक पट्टा नहीं मिला है, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में हरदा के वार्ड क्रमांक 32 के निवासियों ने कलेक्टर श्री जैन को पानी की समस्या का निराकरण कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम