नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने शुक्रवार जिले के ग्राम नांदवा में चालू होने वाली नल जल योजना के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों को नल योजना के लिये स्टेण्ड पोस्ट खड़े करने तथा बोरिंग के आसपास फेंसिंग कराने के निर्देश दिये।
कमिश्नर ने ग्रामीणों से चर्चा कर नल जल योजना के तहत पाईप लाइन कार्यों तथा पानी के प्रेशर के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्राम सरपंच द्वारा बताया गया सभी इच्छुक हितग्राहियों को नल जल योजना के तहत कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इस दौरान कमिश्नर श्री तिवारी हितग्राही विपता बाई और सुनिल पारे के घर जाकर नल जल योजना के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान हितग्राहियों ने बताया कि नल कनेक्शन मिलने से उन्होने गर्मी में पानी के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा अब उन्हें घर पर ही स्वच्छ पानी उपलब्ध हो जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी.सी. दोहर, सरपंच श्री रामस्वरूप उइके, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री बी.आर. उइके, एसडीएम श्री संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
